राजापुर: कर्वी के चकौंध के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गिरे, एक घायल और एक की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
कर्वी के चकौंध के पास बीते शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि 3 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक रघुवीर पुत्र चुनकाई की मौत हो गई और कन्हैयालाल घायल हो गया। दोनों बाइक से सरधुवा के औदहा से कर्वी स्टेशन जा थे। तभी यह हादसा हो गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के शव का आज शनिवार के दोपहर 12:30 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।