मानपुर ताला सड़क मार्ग SH10 मे कुचवाही लाल झंडी के आगे नरवार मोड़ के पहले मोड़ मे एक बाइक सवार युवक भाईलाल यादव निवासी ग्राम पटेहरा सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है।बताया जाता है कि युवक अपनी अपाचे बाइक से मानपुर की ओर जा रहा था तभी मोड़ मे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह दुर्घटना का शिकार हो गया।घायल युवक को डायल 112 की मदद से इलाज के लिए CHC मानपुर ले जाया गया है