फतेहपुर: हाड़ा के 23 दुकानदारों ने बीड़ी-सिगरेट बेचने का लाइसेंस प्राप्त किया, सचिव ने दी जानकारी
फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के 23 दूकानदारो ने बीड़ी -सिगरेट बेचने का लाइसेंस प्राप्त किया है. इसी बिषय पर शुक्रवार दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए पंचायत सचिव राजकुमार ने बताया पंचायत के पास 23 दुकानदारो ने बीड़ी -सिगरेट बेचने का लाइसेंस प्राप्त करने को आबेदन किया था. जिस पर पंचायत ने सभी को लाइसेस बनाकर दे दिया है.