जलोग: एचआरटीसी रामपुर डीपो की रामपुर- जम्मू बस सेवा स्थगित, हेडक्वाटर से मिले निर्देश
Jalog, Shimla | May 9, 2025 रामपुर से जम्मू जाने वाले बस रूट को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर स्वरूप ने बताया कि हेडक्वाटर से निर्देश प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक बस को जसूर तक ही भेजा जाएगा।