चंदौली: राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े अवैध बालू लदे ट्रक को खनन विभाग ने किया ज़ब्त, सैयदराजा थाना में मुकदमा दर्ज
सैयदराजा थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडे ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक संदिग्ध ट्रक को पकड़कर जब्त किया तथा वाहन मालिक के खिलाफ सैयदराजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडे ने सोमवार दोपहर बताया कि विभागीय जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है।