खरीक: खरीक थाना क्षेत्र में एनएच लगदाहा चौक के पास बारात जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर रूप से घायल
खरीक थाना क्षेत्र के लगदाहा चौक के पास देर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। तीनों बाइक से बारात नवगछिया के तिनटंगा जा रहे थे। जिसमें से दो खगड़िया गोगरी और एक बिहपुर बभनगामा का रहने वाला है। गंभीर रूप से घायल अंदू का इलाज मायागंज में चल रहा है। बाकी दोनों के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया में करवाया जा रहा है।