प्रखंड क्षेत्र के नामुदाग पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने कड़ाके के ठंड और कोहरे को देखते हुए पंचायत क्षेत्र में राहगीर और ग्रामीणों को ठंड से परेशानी ना हो इसके लिए शुक्रवार को पंचायत के नामुदाग, तेलियाडीह और रबदा मोड़ में अपने निजी खर्च से लकड़ी व्यवस्था कर अलाव जलवाया। मुखिया ने बताया कि शितलहरी और ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने