धनला गांव में पहली बार गांव की बेटी ज्योति राजपुरोहित का पुलिस कांस्टेबल में चयनित होने पर ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ ज्योति का स्वागत कर उसे गुड से तोला स्थानीय सरपंच की नेतृत्व में पूरे गांव में उनके स्वागत में स्वागत जुलूस निकाला गया एवं बधाई दी गई।