आबापुरा: कुंडला घाटी में कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार लोगों को लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित कुंडला घाटी में कार ने ऑटो को मारी टक्कर चार लोगों को लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि भुरालाल पुत्र सवु, थावरा पुत्र मंगला, हुकली पुत्री रकमा निवासी काला नाला का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और पार्वती पुत्री कैलाश निवासी डेटकीया बड़ा का प्राथमिक उपचार किया गया।