पंडारक प्रखंड के खुशहालचक पंचायत में जन वितरण प्रणाली में दुकानदारों द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को लगभग11बजे दुकानदारों पर मनमानी का गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि गांव घूमकर लाभुकों से फिंगरप्रिंट लगवा लेते है,लेकिन अनाज देने के बजाय 90 रुपए की नकद राशि थमा दी जाती है। उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की।