बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से आयोजित 44 वां राष्ट्रीय साहित्यिक अधिवेशन हिंदी साहित्य की समृद्धि, परंपरा, रचनात्मक, चेतना और संस्कृत को समर्पित का आयोजन हुआ।इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के विद्वानों,शिक्षाविदों,साहित्य-प्रेमियों एवं साहित्यकारों की उपस्थित हुए। इसमें कटिहार जिले के दो साहित्यकार फलका प्रखंड क्षेत्र के डा. अजय कुमार मीत को सम्मान दिया