इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगावां में गार्ड के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Nov 20, 2025 इगलास। कस्बा के प्रकाश नगर निवासी पप्पू सिंह पुत्र छीतर सिंह का कहना है कि वह हाथरस रोड गांव वैलोठ स्थित कंपनी में गार्ड है। मंगलवार की रात्रि ड्यूट करके बाइक से गांव नन्नू नगला के भूपेंद्र व गांव नौगावां के अजय के साथ लौट रहा था। रास्ते में उनके साथ थाना गौंडा के गांव उत्तमपुर निवासी संजय ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।