डंडई: असामाजिक तत्वों की दरिंदगी के खिलाफ दीदियों का मोर्चा, विधवा सबिता कुंवर को सीएलएफ से राहत, मिली नगद सहायता व राशन
डंडई प्रखंड अंतर्गत डंडई सीएलएफ के प्रांगण में सोमवार दोपहर 2:00 बजे मानवता और एकजुटता की मिसाल देखने को मिली। सीएलएफ अंतर्गत सभी ग्राम संगठन एवं सभी कैडर द्वारा रागनी समूह, डंडई की सदस्य दीदी सबिता कुंवर के लिए सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चले कि 04 दिसंबर 2025 को असामाजिक तत्वों द्वारा दीदी सबिता कुंवर की दुकान को जला दिया गया था। वह एक गरीब..