हलिया के देवरी मार्ग पर स्थित गोरगी गांव के टकिहा रपटा से बुधवार गुरुवार की आंधी रात करीब 12:00 बजे लावारिश मवेशी से बाइक सवार टकराकर रपटा से नीचे गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नदी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजा। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया।