रनिया थाना क्षेत्र के कस्बा रनिया के कोहली होटल के सामने अकबरपुर कानपुर हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से तेज रफ्तार बोलेरो कार टकरा गई।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि दोनों वाहनो ट्रैक्टर तथा बोलेरो कार को हाईवे से क्रेन द्वारा हटा कर थाना रनिया लाया गया l यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है l हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।