मुरई गांव में किसान पर तेंदुए के द्वारा हमला कर उसे घायल किए जाने की खबर के बाद वन विभाग की टीम रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे कटंगी अस्पताल पहुंची।जहां पर घायल किसान का इलाज कराया गया।साथ ही उसे मुआवजा राशि ₹1000 भी दी गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाज का खर्च भी शासन वहन करेगी।साथ ही किसानों से अपील की है कि वह अकेले खेत में ना जाएं।