बोलबा के पीड़ियापोस गांव में बीती रात जंगली हाथी के द्वारा सेलेना बा नामक महिला किसान के घर को तोड़ दिया। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को 3:00 बजे कोलेबिरा विधायक के पहल पर अंचल अधिकारी 40 किलो, मुरारी प्रसाद द्वारा 30 किलो तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा 25 किलो चावल तथा बर्तन देकर उन्हें आर्थिक रूप से मदद किया और मदद दिलाने की बात कही।