पावर ग्रिड धोरैया के समीप शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने एक राहगीर को जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में राहगीर और बाइक चालक दोनों जख्मी हो गए। ज़ख्मियों में राहगीर नौवाबांध गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी तथा बाइक चालक चांदनी चौक निवासी पवन कुमार शामिल है। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी धोरैया ले जाया गया।