बज्जू: बज्जू में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र का शुभारंभ, एसडीएम सांवरलाल रेगर ने किया, किसानों को होगा फायदा
Bajju, Bikaner | Nov 24, 2025 बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद केंद्र का शुभारंभ हो गया है। बज्जू उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर ने तोल कांटे की पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन खींव सिंह भाटी, तहसीलदार मदन लाल यादव और मुख्य व्यवस्थापक सांवरियालाल पालीवाल भी उपस्थित थे।कुल 13 केंद्रों पर मूंगफली की खरीद होंगी।