दातागंज: दातागंज के नगरिया खनू गांव के पिता ने बरेली के एक निजी अस्पताल से शव लेने के लिए मांगी फीस, वीडियो हुआ वायरल
दातागंज क्षेत्र के नगरिया खनू गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पिता के पास पैसे नहीं थे, बरेली के एक निजी अस्पताल ने बिल चुकाने के बाद शव देने की बात कही। पिता ने फीख भीख मांगकर पैसे इकठ्ठा कर अस्पताल को दिए है तब जाकर शव मिला है। भीख मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि रविवार दोपहर 2 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।