चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के समीप गंगा नदी में मंगलवार शाम एक युवक का शव उतराया मिला। शव दिखाई देने स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। हत्या और आत्महत्या पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।