सिहोरा: नेशनल हाईवे 30 गांजताल मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से आईसर चालक की मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 गंज लाल मोड़ के पास सोमवार सुबह 6:00 अज्ञात वाहन की टक्कर से आईसर चालक की मौत हो गई हासिल जानकारी के मुताबिक आईसर चालक अवधेश कुमार कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी पूरा मुप्ती प्रयागराज मिर्जापुर से कैरेट लोड़ कर टमाटर लोड करने छपरा जा रहा था। रात में वह गंज ताल मोड़ के पास नेशनल हाईवे 30 पर आईसर ट्रक खड़ा करके सो गया था।