जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल द्वारा शुक्रवार 28 नवंबर 2:00 बजे WCL की बंद हो चुकी ओपन कास्ट कोयला खदान जहां पर अवैध कोयले का उत्खनन की संभावना थी उन सभी गढ़ों की जेसीबी की मदद से पुरवाई करवाई। जिससे कि भविष्य में उन सभी जगह पर कोयले का अवैध उत्खनन ना हो सके। इस दौरान WCL के कर्मचारी भी मौजूद रहे हैं।