भोगनीपुर: भोगनीपुर में पैदल जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मेडिकल कॉलेज में किया गया रेफर
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हलधरपुर गांव निवासी नूरहसन ने बताया कि बुधवार की शाम दोपहर करीब 2 बजे पिता अल्लादीन भोगनीपुर खरीदारी करने गए थे। वापस लौटते समय ओवर ब्रिज के निकट वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज पर किया गया है।