जयपुर से जोधपुर जा रही बस में कंडक्टर ने ट्रांसजेंडर का फीमेल श्रेणी में टिकट काटने का मामला सामने आया हैं। एडवोकेट ट्रांसजेंडर रवीना ने आरोप लगाया कि जब वह ट्रांसजेंडर है तो उसे फीमेल श्रेणी का टिकट क्यों दिया गया। कंडक्टर व ट्रांसजेंडर में विवाद बढ़ने के बाद चालक दूदू थाने पर बस को लेकर पहुंचा और पुलिस ने करीब आधे घंटे बाद दोनो को समझा कर मामला शांत करवाया