चंदौसी: चंदौसी में एक निजी दुकान के शुभारंभ पर कैंची चलाना बताया अशुभ, गांठ खोलकर शुभारंभ करने का दिया जन संदेश
आज 31 विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में तहसील के पास एक निजी दुकान का उद्घाटन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनुसूचित मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उमेश चंद्र दिवाकर ने रविवार शाम 5:30 के करीब किया। उन्होंने कहा कि शुभ कार्य में कैंची चलाना गलत है आप फीते में गांठ लगा दो में उसे खोलूंगा। अगर किसी के आपसी रिश्ते में गांठ हो तो वो भी खोल दे ताकि भाईचारा बडे