सिराथू तहसील के कोखराज मे इंडो इजराइल प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स कौशांबी का निर्माण चल रहा है। शनिवार दोपहर इजरायल एंबेसी की ओर से स्थल निरीक्षण के लिए ब्रह्मदेव प्रोजेक्ट ऑफिसर भानु प्रताप राम निदेशक उद्यान डॉ राजीव कुमार संयुक्त निदेशक उद्यान,संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया है।कौशाम्बी उद्यान अधिकारी अवधेश व जव्वार असगर मौजूद रहे हैं।