प्रेम प्रसंग में विश्वासघात का आरोप लगाकर प्रेमिका को गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओमती थाने की पुलिस ने बताया कि घायल युवती माधुरी चौधरी जबलपुर स्थित अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है। ड्यूटी के बाद घर लौटने के दौरान सिद्धार्थ होटल के पास संदीप सोनी नाम का युवक पीड़िता को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को इनकम टैक्स चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।