भरनो: सुपा महुआ टोली पतरा से वन विभाग की टीम ने 18 जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ा
Bharno, Gumla | Nov 26, 2025 भरनो प्रखंड के सुपा महुआटोली के पतरा में पिछले चार दिनों से डेरा जमाए 18 जंगली हाथियों का झुंड को वन विभाग की टीम ने वनपाल राकेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में हाथी भागाओ दल और ग्रामीणों के सहयोग से देर रात को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे।वनपाल ने बताया गुमला और बसिया से पहुंची हाथी भगाओ टीम के द्वारा पूरी टीम हाथियों को उक्त पतरा से निकालने में सफल रहे।