दमोह: दमोह जबलपुर मार्ग पर मारुताल टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा, दो बसें और बाइक टकराईं, घायल अस्पताल में भर्ती
Damoh, Damoh | Nov 2, 2025 दमोह मारुताल टोल प्लाजा के पास दमोह एवं जबलपुर की ओर से आ रही बसों की आपस में टक्कर होने के साथ दमोह की ओर आ रहे बाइक सवार की बाइक टकराने से चकनाचूर हो गई। साथ ही बुरी तरह में घायल बाइक सवार को देख लंबे समय तक स्थानीय लोग खड़े होकर रील बनाते रहे लेकिन किसी ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई बाद में 108 एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया।