अररिया में बुधवार को गोढ़ी चौक वार्ड संख्या 09 में नवविवाहिता का साड़ी के फंदे से घर में लटकता शव मिलने के मामले में मृतिका के पिता सिमराहा थाना क्षेत्र के पछीयारी झिरूवा वार्ड संख्या-11 निवासी नारायण सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर 6 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।