देवघर से आ रही कार पेड़ से टकराई, दो घायल
#मंगोबंदर #jhnews #बिहार #जमुई #खैरा #सोनो
Khaira, Jamui | Jun 22, 2025 खैरा: 22 जून को देवघर से गाड़ी नंबर, BRO1FZ5033, आ रही एक एर्टिगा कार मांगोबंदर से सोनो जाने वाले मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो को चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।