डलमऊ: बीएमपीएस डलमऊ में स्पर्धा 2025 का आयोजन किया गया
सोमवार को समय लगभग 2 बजे बीएमपीएस डलमऊ में स्पर्धा 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या सपना तिवारी और प्रबंधक शान्तनु सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। एरोबिक्स, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद प्री-प्राइमरी से सीनियर वर्ग तक खो-खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, सैक रेस, फ्रॉग रेस व स्पून रेस आयोजित हुईं।