ऊंचाहार: एनटीपीसी परियोजना स्थित स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मुकाबले में सेमीइंडिया टीम ने अडानी ग्रुप टीम को हराया
ऊँचाहार क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही कम्पनी अडानी ग्रुप व सेमीइंडिया टीम के बीच रविवार की दोपहर,एनटीपीसी परियोजना में स्थित स्टेडियम में क्रिकेट मुकाबला हुआ।जिसमें सेमी इंडिया के कप्तान अनिल पुनिया की टीम ने 20 ओवरों में 209 रन बनाये।जिसके मुकाबले में अडानी ग्रुप की टीम 109 रनों पर आल आउट हो गई।अनिकेत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।