भरथना: बकेवर एनएच-19 पर ऑटो को कार ने मारी टक्कर, ऑटो पलटने से चार लोग घायल, दो को गंभीर हालत में इटावा रेफर किया गया
बकेवर थाना कस्बा के कुङरिया माइनर के पास एनएच-19 पर सोमवार सुबह 11 बजे अज्ञात कार ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में चार सवारी घायल हो गईं। राहगीरों ने ऑटो को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बकेवर 50 शैय्या अस्पताल भेजा। टक्कर के बाद ऑटो चालक और अज्ञात कार मौके से फरार.