नारनौल: नारनौल में स्कूल बस रोक बदमाशों ने ड्राइवर पर तानी पिस्तौल, दी धमकी, डरे बच्चों को घर पहुंचाया
नारनौल में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस को कुछ लोगों ने बोलरो गाड़ी अड़ा कर रोक लिया। बोलरो गाड़ी में सवार युवकों ने बस ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि इस रूट पर बस को नहीं लेकर आए। अचानक हुई घटना से बस में सवार स्कूली बच्चे बुरी तरह से डर गए।