शिवपुरी नगर: मेडिकल कॉलेज के पास थीम रोड पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ कार अंदर घुसी, सवार बाल-बाल बचे
शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास थीम रोड पर आज शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि रेलिंग कार के भीतर तक घुस गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।