बहराइच जिले के N H 730 पर सिटकहना जोत केशव के पास में ट्रक और जीप में ओवरटेक करते समय टक्कर हो गई। हादसे में जीप सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें आदर्श कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल और ड्राइवर अमित शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। जिनका इलाज जारी है।