कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे घर में पुताई कर रही एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण पास रखे डीजल के डिब्बे में आग लग गई, जिससे युवती बुरी तरह जल गई। जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय परीता कुमारी, जो स्व. सूर्यमणि की पुत्री है, पुताई कर रही थी।