नवाबगंज के गांव परोथी निवासी छेदालाल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी पूजा की दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पूजा की शादी 14 अप्रैल 2025 को थाना सुभाषनगर क्षेत्र निवासी मनोज कुमार से हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। 17 दिसंबर को पूजा ने फोन कर तेजाब पिलाने की धमकी की बात बताई। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।