आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सातनेर में उस समय अफरातफरी मच गई जब मकान में भीषण आग लग गई आग की लपटों में मकान में रखा सामान और गृहस्थी का सामना जलाकर राख कर दिया बताया जा रहा है कि सातनेर निवासी चेतन राठौर के मकान में रखे फ्रीज में शार्ट सर्किट से ब्लास हो गया जिससे आग मकान में फैल गई वहीं डायल 112 की सुचना पर आठनेर दमकल वहान सातनेर पहुची।