बड़वाह: बड़वाह में मां नर्मदा जयंती महोत्सव के दूसरे दिन 108 दीपों से भव्य महाआरती, नर्मदा घाट नर्मदेहर के जयघोष से गूंजा
बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित पावन नर्मदा घाट पर मां मेकल सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 108 दीपों से मां नर्मदा की भव्य संगीतमय महाआरती संपन्न हुई।शाम सात बजे जैसे ही महाआरती का शुभारंभ हुआ।