बतौली: बोदा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान चल रहा भगवान भरोसे,राशन लेने के दौरान नहीं मिल रहीं गुणवत्तायुक्त नमक #jansamasya
आपको बता दें कि आज 13 जून को रात्रि 08:30 बजे बतौली निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि बतौली के बोदा स्थित शासकीय उचित मुख्य की दुकान भगवान भरोसे चल रहा है जहां सही समय पर लोगों को राशन नहीं मिलता और राशन लेने के दौरान नहीं मिल रहा है गुणवत्तायुक्त नमक जिससे जनसमस्या बन गई है लेकिन अधिकारी जांच की बात करते है लेकिन जांच नहीं की जाती है।