गुरुवार सुबह 11वजे झारखण्ड सीमा से सटे घाघरबेदा क्षेत्र मे हाथियों का झुंड धान के खेतो मे घुस गया, इस खबर के साथ फसलों को बचाने कुछ युवक हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने पहुचे, इसी दौरान हाथियों का झुंड ने अचानक पालटकर हमला कर दिया इस अफरा तरफी मे राजू पुरती नामक युवक का पैर फिसल गया और गिर गया उठने से पहले ही हाथी ने उसे कुचल दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गया