शनिवार की सुबह लगभग 9:00 मृतका के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सराय रंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक के रहने वाले पवन कुमार दास की पत्नी तारा देवी शौच करने के लिए निकली थी लेकिन काफी देर होने के बाद नहीं पहुंची तो प्रेजेंट क्लास जारी किया तो वह 11000 की तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक और ली जान।