मोहनिया: शुक्लपिपरा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल डीएसपी खतरे से बाहर, इंस्पेक्टर की हालत गंभीर, ट्रक जब्त
Mohania, Kaimur | Dec 20, 2025 मोहनिया के शुकुलपिपरा के समीप सड़क हादसे में डीएसपी गजेंद्र कुमार सहित तीन खतरे से बाहर,इंस्पेक्टर राजेश कुमार की हालत अभी भी गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज जारी इसकी जानकारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर शनिवार की दोपहर 2:00PM पर दी।घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है,पुलिस ने मां दुर्गा ट्रेडिंग राइस मिल में ताला मार मजदूरों को बाहर निकाल दिया।