बहराइच: कृषि भवन परिसर से सांसद ने पराली जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बहराइच जिले में सांसद बहराइच डॉ आनंद कुमार गोड़ ने कृषि भवन प्रांगण में बनी मिलेट्स कैंटीन का निरीक्षण किया गया। कृषि भवन के प्रांगण से सांसद जनपद में पराली जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से अपेक्षा किया कि वह पराली कदापि न जलाएं, उसे इन-सीटू कृषि यंत्रों का उपयोग कर कंपोस्ट बनाये