नगीना: नगीना के मोहल्ला छिपीपाड़ा में ऐन वक्त पर बारात लाने से इंकार करने पर युवती के सपने हुए चकनाचूर
Nagina, Bijnor | Nov 27, 2025 गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे नगीना के मोहल्ला छीपीपाड़ा का एक मामला सामने आया। बताया जाता है कि एक युवती की शादी नहटौर के एक गांव में तय हुई थी लेकिन दूल्हा पक्ष ने ऐन वक्त पर बारात लाने से इनकार कर दिया।आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा है।उसने युवती पर गलत आरोप लगाए हैं।बारात लाने से इनकार करने पर शादी तैयारी धरी की धरी रह गई।