निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में यूरिया खाद की भारी कमी, किसानों ने SDM को ज्ञापन सौंपा
निंबाहेड़ा क्षेत्र में यूरिया खाद की गंभीर कमी के विरोध में किसानों ने SDM विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान की मांग की है। किसानों का कहना है कि सिंचाई के समय खाद उपलब्ध नहीं होने से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। समितियों और दुकानों पर घंटों प्रतीक्षा के बाद भी खाद नहीं मिल रही, जबकि निजी दुकानों पर मनमानी दरों पर खाद मिल रहा है।