मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की शाम 04 बजे के करीब पांडातराई के कबीर कपड़ा दुकान के पास शराब के नशे में एक व्यक्ति पड़ा हुआ था।जिसकी जानकारी डायल 112 की टिम को मिला मौके पर पहुंचकर डायल 112 की टिम ने शराबी व्यक्ति को सुरक्षित उसके गांव कबराटोला ले जाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है।